Modi Cabinet: Big Breaking...! Bilaspur's Tokhan Sahu included in PM Modi's cabinet.. Call came from PMOModi Cabinet
Spread the love

रायपुर, 09 जून। Modi Cabinet : छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से बिलासपुर सीट से जबरदस्त जीत कराने वाले भाजपा उम्मीदवार और बिलासपुर सासंद को पीएमओ से कॉल आया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री मंडल में छत्तीसगढ़ को भी मौका दिया जा सकता है। तोखन साहू कोई महत्वपूर्ण पद पर काम कर सकते हैं।

बता दें, कि 1994 से बतौर पंच अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले तोखन साहू एक लंबा राजनीतिक सफर पूरा कर चुके हैं। साल 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने बिलासपुर लोक सभा सीट से लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू को अपनी उम्मीदवार बनाया था। लोरमी के छोटे गांव से शुरुआत होने के बाद तोखन साहू का सफर अब दिल्ली के संसद भवन तक पहुंच गया है। उन्होंने पहली बार सूरजपुरा गांव से पंच का चुनाव जीता था। इसके बाद ये सिलसिला चलता चला गया।

कैसा रहा 2024 का लोक सभा चुनाव

बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और ये शहर लगभग 400 वर्ष पुराना है। इसे न्यायधानी भी कहा जाता है। बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया पर भीजेपी के उम्मीदवार तोखन साहू ने कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार यादव को 1 लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

भाजपा के तोखन साहू को 7 लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले। 2024 में कुल वोटों में से इस सीट पर 53 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि कांग्रेस (Modi Cabinet) के देवेंद्र यादव को 41 फीसदी वोट मिल पाए। तोखन साहू को अपने क्षेत्र में काफी जनप्रिय नेता के रूप में भी जाना जाता है।

You missed