Illegal Transportation of Cows: Big announcement...! Now there is no mercy for those who transport cows illegally...7 years imprisonment and 50 thousand... Listen here what the Deputy CM saidIllegal Transportation of Cows
Spread the love

भोपाल, 08 जुलाई। Mohan Yadav Cabinet : मध्य प्रदेश में आज सुबह- सुबह मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हुआ है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये ओबीसी समुदाय के बड़े नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। राम निवास रावत श्योपुर ज़िले की विजयपुर विधानसभा से विधायक हैं। काफी समय से उनके मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे।

6 बार के विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को एक जनसभा में सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। दलबदल कानून के तहत उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं रामनिवास रावत

रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं। इसके अलावा दिग्विजय सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, इसके अलावा तो वहीं पूर्व में कांग्रेस से ही सांसदी का चुनाव भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के के सामने लड़ चुके हैं। प्रदेश की राजनीति में अपना दबदबा बनाने वाले रामनिवास ओबीसी नेता के रूप में बड़ा चेहरा हैं और वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी नाराजगी का मुख्य कारण कांग्रेस आलाकमान द्वारा अनदेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ना बनाया जाना भी (Mohan Yadav Cabinet) माना गया।