राजगढ़, 11 मई| Mohit Rathore Next Day Of Merried : जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, ये लाइनें हर सैनिक की जुबान पर कभी न कभी जरूर आती हैं। भारत-पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ के निवासी और वायु सैनिक मोहित राठौर के जीवन में भी ये वही दौर आया है।
क्या है पूरा मामला?
वायु सैनिक मोहित राठौर अपनी शादी के लिए 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उनकी छुट्टियां रद्द हो गईं। अब शादी के तुरंत बाद उन्हें ज्वाइनिंग करना होगा। मोहित, दिल्ली के पास ईसापुर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात (Mohit Rathore Next Day Of Merried)हैं और मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर के निवासी हैं।
वायु सैनिक मोहित राठौर की छुट्टियां रद्द हो चुकी हैं। ऐसे में अब वह शादी के दो दिन बाद अपना फर्ज निभाने के लिए वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं।
शादी के लिए मिली दो दिन की मोहलत
भारत-पाक तनाव के बाद मोहित के पास फोन आया कि आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई हैं, तुरंत आ जाएं। इसके बाद उन्होंने बताया कि गुरुवार को शादी है, तब उन्हें शनिवार तक की मोहलत मिली है। अब वे शादी के तुरंत बाद ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे हैं। मोहित ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा करना ही सबसे पहला कर्त्तव्य है।
शादी के एक दिन पहले आया बुलावा
मोहित का रिश्ता राजगढ़ जिले के लसूड़िया गांव के निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से तय हुआ और गुरुवार देर रात को पाणिग्रहण संस्कार सहित शादी की रस्में अदा की (Mohit Rathore Next Day Of Merried)गईं। शादी के तुंरत बाद देश की रक्षा का बुलावा आने पर मोहित के परिवार वालों ने भी उसकी तारीफ की और कहा कि हमें गर्व है कि वो शादी के तुरंत बाद देश की रक्षा के लिए जाएंगे। हमारे लिए देश सबसे पहले है।