प्रयागराज, 27 फरवरी। Monalisa Viral Video : यह महाकुंभ किसी के लिए शुभ हो या ना हो लेकिन इस महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा का भाग्योदय हो गया। महाकुंभ से चमकी किस्मत आज मोनालिसा को फिल्मी दुनिया के करीब ले के आ गई।
मोनालिसा के साथ फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है। इसके अलावा मोनालिसा को आज-कल गेस्ट के तौर पर भी जगह-जगह बुलाया जाने लगा है। फिल्मों में करियर बनाने से पहले मोनालिसा पढ़ना-लिखना और एक्टिंग करना सीख रही हैं।
पुराने गाने पर लिप सिंक नजर करते दिखीं मोनालिसा
सोशल मीडिया से लेकर मेन कोर मीडिया तक हर जगह मोनालिसा छाई हुईं हैं। हाल में ही उनका एक और रील सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा (Monalisa Viral Video)है। जिसमें वे 35 साल पुराने गाने पर रील बनाते नजर आ रही हैं। इस रील में वे गाना गाते और उस पर फेशियल एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो के मोनालिसा को छत पर एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। जहां वह रील बना रही है। इस दौरान मोनालिसा ने एक गुलाबी रंग का सूट पहना (Monalisa Viral Video)है। वीडियो में वह देव आनंद और मधुबाला की फिल्म काला पानी के गीत ‘जीवन के रास्ते लंबे हैं, सनम काटेंगे जिंदगी ठोकर खाकर हम हैं’ पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं।
लोगों को पसंद आया मोनालिसा का ये रिल
इस वीडियो को मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @_monalisa_official से पोस्ट किया है। यह अकाउंट मोनालिसा का ही है। पहले एक वीडियो में वे यह भी कहते हुए नजर आ रही थीं कि इससे पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है।
हाल में वे इस अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक्टिव (Monalisa Viral Video)हैं। उनके इस अकाउंट पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मोनालिसा के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।