रायपुर, 28 अगस्त। Money Laundering Case : सट्टेबाजी में मनीलांड्रिंग और हवाला केस में ED ने आईपीएस तथा पुलिस महकमे के अफसरों के नाम समंस जारी कर दिया। 32 लोगों को समंस जारी किया गया। इनमें से रायपुर और दुर्ग में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और सिपाही समेत 20 से ज्यादा लोग ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पूछताछ के बाद रात रात 10.30 बजे जाने दिया गया। उधर, ईडी की टीमें शनिवार रात 11 बजे 2 आईपीएस अफसरों के दफ्तर पहुंची।
ईडी का दावा है कि एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने अपने बयान में कहा है कि उसने सट्टे का नेटवर्क चलाने वाले गिरोह से 65 करोड़ लिए हैं। उसे सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं को पहुंचाया है। उसने ईडी को उनके नाम व फोन नंबर दिए हैं। दावा किया गया है कि एएसआई वर्मा ने उन्हें कब-कब कितना पैसा दिया है, जिसकी जानकारी दी है। ईडी ने सट्टे के केस में गिरफ्तार वर्मा को रिमांड लेने के दौरान कोर्ट में भी इस बारे जानकारी दी है।
एक इंस्पेक्टर और 3 सिपाही को समंस जारी
शनिवार को एक इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को समंस जारी हुआ था। उनके नाम आरोपी एएसआई चंद्रभूषण और सतीश चंद्राकर ने बताया है। सभी बयान देने पहुंचे थे। चर्चा है कि दुर्ग के जिन सिपाहियों को बुलाया गया है। उनके ऊपर पैनल चलाने का आरोप है। पुलिस वाले खुद सट्टे का पैनल चला रहे थे। रविवार को भी इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है। ईडी की दूसरी टीम उनकी संपत्ति की जानकारी (Money Laundering Case) जुटा रही है।