Spread the love

नई दिल्ली, 27 जनवरी। Monkey-Mother Viral Video : आज के समय में आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जिनके पास स्मार्ट फोन तो है मगर फिर भी वो खुद को सोशल मीडिया से दूर रहते हैं या फिर रेगलुर एक्टिव रहते हैं। वरना आज के समय में यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आपको सोशल मीडिया पर आसानी से ही मिल जाएंगे।

कई बच्चे और बुजुर्ग लोग तो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं। कुछ लोग अच्छा कंटेंट बनाते हैं तो कोई अतरंगी हरकत करता है और इन सभी का वीडियो वायरल भी होता है। लेकिन इन सभी वीडियो के अलावा कुछ ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान के चेहरे पर मुस्कान आती है और वीडियो उनका दिल जीत लेता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदर का बच्चा एक स्टूडेंट के बैग से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा है। बच्चे को समझ नहीं आया कि उसकी परेशानी क्या है और खुद के बैग को ठीक करता नजर आया मगर उसकी मां ने बंदर के बच्चे की परेशानी को समझ लिया। दरअसल उसे प्यास लगी थी और वो बच्चे के बैग में लगे बोतल को निकालने की कोशिश कर रहा था।

महिला ने खुद बोतल को निकाला और फिर उस बंदर को बहुत ही आराम से उसको पानी पिलाते हुए नजर आई। प्यास बुझ जाने के बाद बंदर वहां से अलग हो जाता (Monkey-Mother Viral Video) है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सभी माताओं के लिए रिस्पेक्ट।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया (Monkey-Mother Viral Video)है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- माताएं अपना ममता वाला दिल हमेशा साथ में रखती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- मां आखिर मां होती है। तीसरे यूजर ने लिखा- एक रानी हैं। चौथे यूजर ने लिखा- मां जैसा कोई नहीं भाई यहां। एक अन्य यूजर ने लिखा- मां सबके बारे में सोचती है।

https://twitter.com/harshch20442964/status/1883498261098660072