Mother and Son Murder : दुर्ग में मां-बेटे की नृशंस हत्या का खुलासा…! इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार…शादी से इंकार करने पर दी दर्दनाक मौत…दो चचेरे भाई गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग, 23 जून। Mother and Son Murder : दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र से सामने आए एक दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में 30 वर्षीय महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर शवों को दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो चचेरे भाइयों छत्रपाल सिंगौर (26) और शुभम कुमार सिंगौर (22) को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

22 जून को ग्राम खम्हरिया में राधेलाल गायकवाड़ की बाड़ी स्थित एक कुएं से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्लास्टिक की बोरी में लिपटा 8-10 साल के बच्चे का शव मिला। पास ही भगवान दास महिलांग की बाड़ी के कुएं से लाल साड़ी में लिपटी एक महिला की लाश बरामद की गई, जिसके हाथ-पैर बंधे थे और बोरी में पत्थर बांधा गया था।

इस मामले में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया। जांच में पता चला कि महिला का नाम सुनिता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी है, जो रायपुर में अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी।

इंस्टाग्राम से हुई पहचान, शादी का वादा और फिर हत्या

मुखबिर की सूचना पर जब छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लिया गया तो पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि सुनिता से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सुनिता ने बताया था कि उसके पति की मौत हो चुकी है। छत्रपाल ने उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में उसने किसी और महिला से शादी कर ली।

सुनिता जब उस पर लगातार साथ रहने का दबाव बनाने लगी, तो छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मिलकर उसकी और उसके बेटे की हत्या की साजिश रची।

हत्या की योजना और वारदात की क्रूरता

18 जून 2025 को छत्रपाल सुनिता और उसके बेटे को इलेक्ट्रिक स्कूटी से रायपुर (Mother and Son Murder) से ग्राम खम्हरिया लाया, जहां खेत में दोनों ने मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। शवों को साड़ी में लपेटकर, प्लास्टिक की बोरियों में डालकर और पत्थर बांधकर अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 70/2025 दर्ज कर लिया है।