Spread the love

नई दिल्ली, 20 जनवरी। Mother Beaten Childrens : बच्चों की परवरिश को लेकर दुनिया के हर मां-बाप चिंतित रहते हैं। अपने बच्चों को सही सीख देने के लिए अगर उन्हें मारना पीटना भी पड़े तो वे करते हैं। कई मायने में पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए काफी स्ट्रिक्ट होते हैं। आपने देखा होगा कि अगर घर में पापा ज्यादा स्ट्रिक्ट है तो मां थोड़ी सॉफ्ट होती हैं। अगर मम्मी ज्यादा स्ट्रिक्ट होती हैं तो पापा थोड़े सॉफ्ट होते हैं।

ताकि बैलेंस बना रहे। ऐसे ही एक घर की कहानी सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए वायरल हो रही है। जिसमें दो बच्चों की मम्मी उनके पापा की तुलना में काफी स्ट्रिक्ट हैं। वहीं पापा तो बिल्कुल दिल के भोले-भाले इंसान लग रहे हैं। जिनका फायदा बच्चे भी उठा रहे हैं।

पापा ने अपनी जान पर खेलकर बच्चों को बचाया

हमारे और आपके घरों में जब बच्चों को घर में मार पड़ती है तो आपने देखा होगा कि बच्चे भागते हुए घर के उस सदस्य के पास जाते हैं। जो उन्हें बचा सके। कुछ ऐसा ही नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। जहां घर के दो बच्चों पर नाराज उनकी मां उन्हें मारने के लिए चप्पल लेकर उना पीछा करते हुए नजर आ रही हैं।

इतने में बच्चे दौड़कर हॉल में बैठे टीवी देख रहे अपने पिता के पास आते हैं और उनसे खुद को मम्मी से बचाने के लिए कहते हैं। अपने बच्चों को मुसीबत में देख उनके डैड तुरंत उन्हें अपने साए में छुपा लेते हैं और उनकी मम्मी यानी अपनी पत्नी को संभालने के लिए कमर कस लेते हैं।

लेकिन जब बच्चों की मम्मी गुस्से से लाल होकर सामने आती हैं तो वे भी घबरा जाते हैं और बच्चों को दूसरे कमरे में भगाकर खुद भी वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं। इधर, मम्मी जी का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था। जिसे शांत करने के लिए वे उन पर दूर से ही चप्पल चलाकर प्रहार कर देती हैं। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। 

वायरल वीडियो पर लोग ले रहे हैं मजे

इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @geetappoo नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 18 लाख लोगों ने देखा और 3900 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर घर में पतियों की स्थिति पर खूब चटकारे भी लिए हैं।

जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- बाप ने अपनी जान पे खेलकर दोनों बच्चों को बचाया। दूसरे ने लिखा- बाप हर मुसीबत को अपने ऊपर ले रहा है। तीसरे ने लिखा- इसे कहते हैं घर में मम्मी और पत्नियों का खौफ।