दुर्ग, 23 जून। Mother Daughter Body Recover : पाटन ब्लॉक के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरिया गांव में शनिवार को दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और एक बच्चे की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों शव कपड़े में लिपटे हुए मिले और हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे। पुलिस को शक है कि दोनों की निर्मम हत्या कर शवों को बोरी में भरकर कुओं में फेंका गया है।
मामले की शुरुआत
रविवार सुबह एक ग्रामीण महिला पानी भरने के लिए जब कुएं पर पहुंची तो दुर्गंध महसूस हुई। उसने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से कुएं से एक बोरी बाहर निकाली गई, जिसमें 10 से 12 साल के बच्चे का शव मिला। कुछ ही देर बाद पास के ही दूसरे कुएं से एक और बोरी मिली, जिसमें 30-35 वर्षीय महिला की लाश पाई गई।
शवों की हालत और प्रारंभिक जांच
दोनों शवों के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे, और बोरी (Mother Daughter Body Recover) के साथ मिट्टी व भारी पत्थर भी बांधे गए थे ताकि शव ऊपर न तैर सकें। पुलिस का मानना है कि दोनों की मौत एक ही घटना से जुड़ी हो सकती है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस व प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसएसपी विजय अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा, “शव एक दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। परिस्थितियों से प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है, लेकिन पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। एफएसएल की रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।”
स्थानीयों में दहशत
एक ही गांव में दो लाशें मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, क्या महिला और बच्चा मां-बेटा थे, या दोनों के बीच कोई और रिश्ता था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह घटना छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है।
दुर्ग में महिला और बच्चे की कुएं में लाश मिली
दोनों को मारकर डाला गया
दो अलग-अलग कुओं से मिला शव