Spread the love

नई दिल्ली, 5 मार्च| Mother Forgot Her Child For Phone Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी मेट्रो में लड़ाई करते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी एक से बढ़कर एक जुगाड़ का वीडियो नजर आता है। कभी रील के लिए खुद की जान को खतरे में डालने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के ही अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है।

इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो और पोस्ट वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी सभी वायरल वीडियो आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अपने फोन पर बात करते हुए चलती जा रही (Mother Forgot Her Child For Phone Video)है। तभी पीछे से एक आदमी ‘ओ मैडम, ओ मैडम, अरे रुको’ कहते हुए आता नजर आता है। उस आदमी की गोद में एक छोटा बच्चा नजर आता है।

काफी आवाज लगाने के बाद वो औरत कहीं जाकर पीछे मुड़ती है और फिर भागते हुए उस आदमी की तरफ आती है और बच्चे को अपनी गोद में लेती है। बच्चे को देने के बाद वो आदमी उसे कुछ कहता है मगर ऑडियो क्लियर नहीं होने के कारण समझ में नहीं आता है। इसके बाद वो महिला बच्चे को लेकर जाते हुए नजर आती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://twitter.com/kattappa_12/status/1896745333339902121

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- घोर कलयुग। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Mother Forgot Her Child For Phone Video)है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है मैने शादी नहीं की। दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान। तीसरे यूजर ने लिखा- कलयुग अपने चरम पर है। चौथे यूजर ने लिखा- हद है भाई।