Spread the love

दमोह, 29 दिसंबर। Mother-Son Die Electric Shock : जिले के देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले ग्वारी गांव में शनिवार की रात टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां बेटे की मौत हो गई। परिजन दोनों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। शव  को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है।  रविवार सुबहपोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।

मृतका के परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया की घर में टीवी का प्लग लगाते समय गीता पति तेजी सिंह लोधी  25  को करंट लग गया।उसके चीखने की आवाज सुनकर 2 वर्षीय मासूम बेटा धीरज भी मां के पास चला गया जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। 

यह घटना घर में मौजूद एक दूसरे बच्चे ने देखी तो तत्काल ही परिजनों को सूचित (Mother-Son Die Electric Shock)किया। परिजनों  ने तत्काल ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी और मां, बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने बताया कि टीवी चालू नहीं हो रही थी और महिला ने जैसे ही टीवी का प्लग लगाया उसे करंट लग गया।  इसी दौरान उसका दो वर्षीय बेटा भी करंट की चपेट में आ गया।  जिला अस्पताल लाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी (Mother-Son Die Electric Shock)है।