MP Cabinet Oath : 19 कैबिनेट मंत्री-5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री-4 राज्य मंत्री आज लेंगे शपथ…इन MLA को भोपाल पहुंचने का आया फोन…देखें लिस्ट

Spread the love

भोपाल, 25 दिसंबर। MP Cabinet Oath : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। दोपहर 3:30 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटले नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। बता दे कि, 19 कैबिनेट मंत्री पांच स्वतंत्र प्रभार मंत्री और चार राज्य मंत्री शपथ लेंगे।

मंत्री बनने वाले प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधायकों के पास राजधानी भोपाल से फोन कॉल आया है। फोन कॉल पर सभी को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचने कहा गया है। फोन आने के बाद मंत्री बनने वाले विधायक भोपाल रवाना हो गए हैं।

ये विधायक भोपाल के लिए हो गए रवाना

फोन कॉल आने और भोपाल रवाना वाले विधायकों में पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की पुत्र वधु चितरंगी से विधायक राधा सिंह अभी सीधी से रवाना हुई है। वे सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हुई। इसी तरह कृष्ण गौर विश्वास सारंग, संपतिया उइके, इंदर सिंह परमार, गोविन्द राजपूत, प्रतिभा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, शरद कौल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, अर्चना चिटनिस, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया (MP Cabinet Oath) के पास फोन कॉल आया है।

मंत्रियों की गाड़ियां पहुंचेंगे राजभवन

भोपाल में मंत्रिमंडल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शपथ राजभवन में होगी। इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के लिए सरकारी वाहन तैयार किए हैं। कुछ देर में कारें राजभवन पार्किंग में पहुंच जाएंगी। यानी जो विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं, वे अपने वाहनों से राजभवन पहुंचे लेकिन मंत्री की शपथ के बाद सरकारी कार से लौटेंगे।