MP CHUNAV: Big blow to BJP...! MLA Narayan Tripathi resigned after being denied ticket...now there is a discussion? seeMP CHUNAV
Spread the love

भोपाल, 13 अक्टूबर। MP CHUNAV : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि टिकट कटने के बाद से वो नाराज चल रहे थे। वहीं बीजेपी से इस्तीफे के बाद अब वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है। 

नारायण त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से विधायकी का सफर शुरू किया था। फिर कांग्रेस का हाथ थामा और दूसरी बार विधायक बने। इसके बाद साल 2015 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से लड़े और जीते। फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में दोबारा बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे। 

थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन

विधायक त्रिपाठी पिछले 2-3 साल से लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे और अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर थे।

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया है। जिन्हें सिंधिया समर्थक कहा जाता है। बीजेपी की लिस्ट में मैहर से सिंधिया समर्थक श्रीकांत चतुर्वेदी का नाम घोषित होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस का दामन थाम (MP CHUNAV) सकते हैं। 

You missed