MP Election 2023 : BJP बाकी दो सीटों पर आज करेगी उम्मीदवारों का ऐलान…यहां से तो है बदलने की चर्चा

Spread the love

भोपाल, 29 अक्टूबर। MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा बचे दो सीटों पर आज देर शाम तक उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है। प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र गुना और विदिशा के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसी चर्चा है कि आज प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है।

इसी तरह बालाघाट समेत कुछ सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार बदल सकती है। बालाघाट से मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा है। पार्टी ने वहां से उनकी बेटी को उम्मीदवार बनाया है।

प्रदेश के गुना विधानसभा क्षेत्र में 9 दावेदारों ने भरा पर्चा भरा है। इनमें विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य, रिटायर्ड सीएमएचओ डॉक्टर पुरुषोत्तम बुनकर, नीरज निगम, नारायण पंत, रमेश भागीरथ शामिल है। वहीं विदिशा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की ओर से किसी बड़े दावेदार ने नामांकन फॉर्म नहीं भरा है। विदिशा से ज्योति शाह ने फार्म खरीदा है।