MP Election Results: BJP gets 2/3rd majority...Congress ahead on so many seats...Listen to what CM Shivraj said VIDEOMP Election Results
Spread the love

भोपाल, 03 दिसंबर। MP Election Results : मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस 61, बीजेपी- 150, बीएसपी-3 सीटों पर आगे चल रही है। नतीजों से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो सोशल मीडिया पर बयान दे दिया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

शिवराज चौहान ने कहा कि भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “परिणाम आना शुरू हो गए हैं, मैं मानता हूं कि बीजेपी अब तक की सर्वाधिक सीट जीतकर मध्य प्रदेश में इतिहास बनाएगी।

इधर, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। कार्यालय को फूलों से सजाया जा रहा है। रुझानों को देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।