MP Election Voting 2023 : दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता संग डाला वोट, कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 130 से ज्यादा सीट आएगी 

Spread the love

भोपाल, 17 नवबंर। MP Election Voting 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। आम मतदाताओं के साथ-साथ दिग्गज नेता भी वोट डालने परिवार समेत पोलिंग बूथ पहुंच रहे है। वहीं इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पत्नी अमृता सिंह के साथ राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। बता दें दिग्विजय सिंह दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वोटर है।  

वहीं वोट डालने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 130+ सीट आएगी। वहीं छतरपुर की घटना पर दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि  हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने अभी तक न तो गाड़ी जब्त की है और न ही उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है।