उमरिया :MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में इन दिनों डीपीसी के मार्गदर्शन में कक्षा 5 वीं और 8वीं की पूरक परीक्षाएं हो रही है। डीपीसी की लापरवाही और लूज मॉनिटरिंग की तस्वीरें उमरिया के पिनौरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से सामने आई हैं, जहां 5वीं क्लास के 34 बच्चों ने को 8वीं क्लास की प्रश्न पत्र दिया गया। कुछ समय बाद पता चलने पर बच्चों को 5वीं के प्रश्न पत्र की फोटोकापी कर दिया गया। साथ ही शिक्षकों द्वारा नकल भी कराया गया।
परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं को झुंड में बैठाकर सामूहिक नकल करवाते हुए शिक्षक कैमरे में कैद हुए है। यहीं नहीं जब परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद एक अविभावक ने वीडियो बनाकर विरोध दर्ज किया, तो नकल को रोकने के बजाय शिक्षक अविभावक का मोबाइल की छिनने के लिए उतारू हो गए। वहीं प्रश्न पत्र को लेकर डीपीसी ने बताया कि भोपाल से अभी तक पेपर नहीं आए हैं। अब सवाल इस बात का है कि परीक्षा में मॉनीटिरिंग के नाम पर कोरम पूरा करने वाले अधिकारियों पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।