नई दिल्ली/रायपुर, 06 जनवरी। Mukesh Chandrakar Murder Case : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रकरण में SIT टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इसके पहले पुलिस ने कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के दो भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर के अलावा एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया था। सुरेश चंद्राकर को पकड़ने के लिए टीम शनिवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।