Municipal Body Elections: Big update regarding elections in Chhattisgarh...! The constituted committee has submitted its recommendations to the state governmentMunicipal Body Elections
Spread the love

रायपुर, 14 अक्टूबर। Municipal Body Elections : छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव आगे बढ़ सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि प्रदेश सरकार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ करा सकती है। एक प्रदेश एक चुनाव के फामूर्ले पर काम कर रही विष्‍णुदेव साय सरकार ने दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए आईएएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता में पांच सदस्‍यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने राज्‍य सरकार को अपनी सिफारिश सौंप दी है।

धन और पैसे की बचत के साथ विकास कार्यों में तेजी

सूत्रों के अनुसार ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता वाली कमेटी ने पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराए जाने की सिफारिश की है। कमेटी ने कहा कि इससे धन और पैसे की बचत के साथ ही विकास कार्यों में तेजी से होंगे। अभी दोनों चुनाव अलग-अलग कराए जा रहे हैं, इसके लिए आचार संहित भी दो बार लगाई जाती है। इससे विकास के काम प्रभावित होते हैं। दो बार चुनाव कराए जाने से पॉवर भी ज्‍यादा लगता है। ऐसे में दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने से इन सब की बचत होगी।

विष्‍णुदेव साय की मंशा के अनुरुप ही कमेटी ने भी सिफारिश कर दी है। ऐसे में संभवत है कि राज्‍य में इस बार नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएं। बता दें कि सरकार ने ऋचा शर्मा कमेटी का गठन 4 अगस्‍त 2024 को किया था।

एक विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव

छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के साथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो सकता है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली है। ब्रजमोहन अग्रवाल 2023 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद उनकी पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था।

ब्रजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी। इसके बाद उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही उन्होंने CM विष्णुदेव साय की कैबिनेट से भी इस्तीफा दे दिया था।