Municipal Body Elections: Congress formed municipal body election candidate selection committee…see list hereMunicipal Body Elections
Spread the love

रायपुर, 16 जनवरी। Municipal Body Elections : नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी कांग्रेस संगठन ने तेज कर दी है। पार्टी ने यह तय किया है कि पार्षद का चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे। वहीं मेयर और नगर पालिका चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन करेंगे।

उधर कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए समिति गठित कर दी है। साथ ही चुनाव घोषणा पत्र समिति भी बनाई गई है।