Municipal Election Result: Bumper news for BJP from this state...! Hat-trick of unopposed victory not on 1-2 but on all 215 seats in the election... Voting is on 16th February... See the list hereMunicipal Election Result
Spread the love

अहमदाबाद, 06 फरवरी। Municipal Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल्स में बीजेपी की वापसी का अनुमान जताया गया है। दिल्ली वाले बीजेपी को गुड न्यूज देंगे या नहीं, यह तो आठ फरवरी को आने वाले दिल्ली विधानसभा परिणाम बताएंगे लेकिन इस बीच गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है। गुजरात बीजेपी ने मंगलवार को दावा किया कि उसने स्थानीय निकाय चुनावों में कुल 215 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। गुजरात में लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है।

इससे पहले गुजरात राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं, कठलाल, कपड़वंज और गांधीनगर की तीन तालुका पंचायतों और राज्य में बोटाद और वांकानेर नगर पालिकाओं के लिए मध्यावधि चुनावों की घोषणा की थी। इसमें कई अन्य स्थानीय निकायों की सीटें भी शामिल हैं जो अलग-अलग वजहों से खाली हुई हैं।

चार नगर पालिकाओं में निर्विरोध जीत

SEC अनुसूची के अनुसार, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 फरवरी थी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बीजेपी की एक प्रेस रिलीज के हवाले से बताया गया कि उसने चार नगर पालिकाओं – हलोल, भचाऊ जाफराबाद और बंटवा की अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हासिल की है। वह यहां स्थानीय निकायों में बोर्ड का गठन करेगी। बीजेपी के बयान के अनुसार, उसने कुल 68 नगरपालिकाओं में 196 सीटें जीतीं।गुजरात में और कहां-कहां जीती बीजेपी?

बीजेपी की स्टेटमेंट के अनुसार, उसके उम्मीदवारों ने 10 अन्य सीटों पर भी निर्विरोध जीत हासिल की है, जहां चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। हलोल में बीजेपी ने कुल 36 सीटों में से 19 सीटें जीती हैं, भचाऊ में 28 में से 22, जाफराबाद में 28 में से 16 और बंटवा में कुल 24 में से 15 सीटें जीती हैं।

हलोल से बीजेपी विधायक जयधर सिंह परमार ने पार्टी पर भरोसा जताने के लिए वोटर्स का आभार जताया। उन्होंने कहा, “अगर किसी को इसका श्रेय देना है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पर भरोसा जताने वाले मतदाता हैं।”

इस अलावा, बीजेपी ने पंचमहल जिला पंचायत की शिवराजपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भी निर्विरोध जीत हासिल कर ली। बीजेपी ने पंचमहल के सेहरा तालुका पंचायत की मांगलिया सीट भी निर्विरोध जीत ली है। यहां कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, जिसमें कांग्रेस और आप से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस और आप सहित तीन अन्य उम्मीदवारों के प्रस्तावकों ने भाजपा के देवेंद्र पगी को निर्विरोध विजेता (Municipal Election Result) घोषित कर दिया।