सीहोर, 5 दिसंबर। Murder : सीहोर जिले में कार की सीट बेल्ट में फंसाकर एक युवक की 25 किलोमीटर तक सड़क पर घसीट कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आया था
भोपाल के सिक्योरिटी लाइन निवासी संदीप नकवाल (35 साल) तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को भोपाल से ट्रेन में सवार होकर नसीराबाद गया था। उसी कार्यक्रम में संदीप का चचेरा भाई संजीव भी गया हुआ था। हालांकि, संजीव भोपाल से राजेश चढ़ार (उम्र 28) की टैक्सी किराए पर लेकर नसीराबाद पहुंचा था।
संजीव और संदीप नकवाल कार से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में दोनों ने ड्राइवर राजेश चिढ़ार के साथ मिलकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चचेरे भाई संजीव और ड्राइवर राजेश ने संदीप नकवाल को गाड़ी के सीट बेल्ट सहित बाहर फेंक दिया।
भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन हाइवे पर करीब 25 किलो मीटर तक घसीटा और जघन्य तरीके से उसकी हत्या कर दी। कई किलोमीटर तक घसीटने से मृतक का शव एक हिस्सा पूरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कट गया। मामले में पुलिस ने संजीव नकवाल और राजेश चढ़ार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
मृतक और आरोपी आरोपी भोपाल के निवासी हैं जांच और बयानों के उपरांत पता चला कि मृतक संदीप का अपने चचेरे भाई का कार में सफर के दौरान झगड़ा हुआ। इसके बाद मृतक के चचेरे भाई संजीव नकवाल और कार चालक राजेश चढ़ार ने संदीप को कार से बाहर फेंका और खुद आगे बैठकर राजेश से कार चलवाई। बेल्ट में फंसा होने के कारण संदीप से 25-30 किलो मीटर तक घसीटकर उसकी निर्मम हत्या (Murder) कर की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।