Murder: Right hand was fractured so she strangled her husband with the left hand...innocent son kept crying...wife Shivani's shocking revelationMurder
Spread the love

बिजनौर, 08 अप्रैल। Murder : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बीते दिनों हुए दीपक कुमार हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, दीपक का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी शिवानी ही है।

दरअसल, मृतक दीपक अपनी पत्नी शिवानी पर शक करता था। इसको लेकर दोनों में आए-दिन झगड़ा होता था. ऐसे में शिवानी ने अपने रेलकर्मी पति दीपक को जान से मारने की योजना बनाई, ताकि उसकी नौकरी हथियाने के बाद वह आराम से रह सके। पति का गला दबाने के बाद शिवानी ने घरवालों को बताया कि दीपक को हार्ट अटैक आया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी पोल खोल दी। 

शहर में रहना चाहती थी आरोपी

मामले में बिजनौर के एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि दो कारणों की वजह से शिवानी ने अपने पति की हत्या (Murder) की थी। पहला कारण यह था कि वह अपने पति के परिवार के साथ गांव में नहीं रहना चाहती थी। शिवानी गांव छोड़कर शहर में अपने पति और बच्ची के साथ बिजनौर के नजीबाबाद में रहना चाहती थी। वहीं, शिवानी का पति दीपक चाहता था कि वह अपने बच्चे के साथ गांव में ही परिवार के साथ रहे, लेकिन ये बात शिवानी को मंजूर नहीं थी। इसके चलते पति-पत्नी में कई बार लड़ाई झगड़े भी हुए। 

पुलिस के अनुसार, दूसरा कारण यह है कि शिवानी का पति उसपर काफी शक करता था और इसी शक के चलते उसने शिवानी के साथ जमकर मारपीट भी की थी. आरोपी पत्नी अपने पति के इस व्यवहार से इतनी क्रोध में आ गई कि उसने पति की हत्या की साजिश रच डाली. 

पुलिस ने बताया कि शिवानी ने पहले अपने पति को मखाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और उसके बाद अपने हाथों से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसने लोगों से कहा कि दीपक को हार्ट अटैक आया था। इतना ही नहीं उसने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। शक होने पर पोस्टमार्टम कराया गया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

PM में लेफ्ट हैंड हाथ का अधिक इस्तेमाल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया कि जिस व्यक्ति ने मृतक की गला दबाकर हत्या की है, उसने अपने लेफ्ट हैंड साइड के हाथ का अधिक इस्तेमाल किया है। वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल में यह भी पाया कि आरोपी पत्नी शिवानी का राइट हैंड में पहले फ्रैक्चर हो चुका है, इसलिए आरोपी पत्नी शिवानी ने अपने लेफ्ट हैंड साइड का इस्तेमाल हत्या करते वक्त ज्यादा किया। पुलिस ने इस पूरे सीन को रीक्रिएट भी कराया था। इस बीच पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगा, जिसमें साफ सुनाई पड़ रहा है कि दोनों पति-पत्नी में भयंकर लड़ाई हो रही है और पास में उनका बच्चा रो रहा है।

उधर, मृतक (Murder) के परिवार वाले बिजनौर पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कई मांगे रखीं। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि इस पूरी घटना को दीपक की पत्नी शिवानी अकेली अंजाम नहीं दे सकती। उसके साथ कोई ना कोई व्यक्ति जरूर शामिल है। उनका यह भी कहना है कि आरोपी पत्नी ने अपनी पति को इसलिए मार डाला क्योंकि वह उसकी नौकरी और पैसा दोनों चीज हड़पना चाहती थी।