Surajpur News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में पुलिस को दस माह पूर्व गुम हुई पंडो युवती का शव (Murder and Buried Body) सोनगरा के झापीनाला जंगल में कंकाल के रूप में मिला है। युवती के प्रेमी ने चरित्र शंका पर उसकी हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपित सरसताल निवासी चन्द्रिका राजवाड़े (48) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 28 जनवरी 2024 को ग्राम झींगादोहर चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो पति सोहर लाल पण्डो ने चौकी खड़गवां में अपनी पुत्री सीमा पंडो (35) के संबंध में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बेटी 21 जनवरी 2024 को रात्रि में घर से बिना बताए कहीं चली गई है। स्वजन द्वारा कई दिनों तक पता करने पर भी पुत्री का पता नहीं चला। सूचना पर चौकी खड़गवां में गुम इंसान कायम किया गया था।
माला व बाल से स्वजन ने की पहचान (Murder and Buried Body)
आरोपित चंद्रिका राजवाड़े की निशानदेही पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मृतिका के स्वजन व गवाहों की उपस्थिति में शव निकाला गया तो क्षतविक्षत अवस्था में मानव कंकाल मिला। कंकाल की पहचान मृतिका की मां ने कंकाल के गले में लटके बजारू माला और सिर पर मिले लंबे बाल को देखकर पुत्री सीमा पण्डो के रूप में पहचान की। डाक्टरों के द्वारा वहीं पीएम किया गया। मामले में पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया और आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, फावड़ा, साइकिल व सीमा के मोबाइल का सिम जब्त किया है।
मृतका का पिता भी है गुम
पुलिस ने बताया कि मृतिका के पिता सोहर लाल पण्डो पिता बडे लोचन पण्डो उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम झींगादोहर भी 29 जून 2020 से घर से बिना बताए कहीं चला गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर उसकी पतासाजी की जा रही है।