Murder Charged : मध्य प्रदेश में छत से गिरकर छत्तीसगढ़ की बेटी की मौत…! परिवार फरार और बच्ची लापता

Spread the love

रायपुर, 07 जून। Murder Charged : जबलपुर में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की रहने वाली विवाहिता अनमोल आहूजा की मौत हो गई। अनमोल का शव जबलपुर के एक निजी अस्पताल में पाया गया, जहां उन्हें गंभीर चोटों के बाद भर्ती कराया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट की और अंततः अनमोल को दूसरी मंजिल से फेंक कर हत्या की।

अनमोल की शादी तीन साल पहले भाटापारा की निवासी विपुल आहूजा से हुई थी। उनकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। परिजन बताते हैं कि शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक था, लेकिन इसके बाद ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी और दो बार अनमोल का हाथ तोड़ दिया। गुरुवार रात करीब 12 बजे अनमोल ने अपने पिता से फोन पर कहा था कि पति मारपीट कर रहा है और मदद के लिए बुलाया था।

परिजनों के मुताबिक, रात डेढ़ बजे जबलपुर से अनमोल के चाचा ने फोन कर बताया कि अनमोल छत से गिर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसे जानबूझकर गिराया और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, ससुराल पक्ष की ओर से कोई सहायता नहीं मिली और उनकी नाबालिग बच्ची का भी कोई पता नहीं है।

गढ़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई करेंगे।