Spread the love

मुंगेली, 28 अगस्त। Murder for Property : मुंगेली जिले में पैतृक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि वहां दो भाइयों की उन्हीं के खानदान वालों ने जमकर पिटाई की और फिर उन्हें ट्रैक्टर से कुचल डाला। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो लोग इस हमले में घायल हो गए। इस वारदात से पूरे गांव के लोग सकते में हैं। मंगलवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।

मुंगेली के पुलिस अधीक्षक (SP) गिरिजा शंकर जायसवाल ने इस खूनी वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि रविवार को फास्टरपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गिगतारा-छटन गांव की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सड़क पर हुए हमले में एक पुरुष और एक महिला भी घायल हो गए।

एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधवारा गांव के निवासी तोरण पटले के सात बेटे हैं। तोरण पटले और उनके बेटों केजू राम, माखन और रामबली का अपने ही तीन अन्य बेटों भागबली, वकील और कौशल के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, रविवार को तोरण पटले, उसके तीन बेटों, उनकी पत्नियों और दो अन्य लोगों ने भागबली, कौशल, वकील और उसकी पत्नी संतोषी पर उनके खेत के पास लाठी डंडों के साथ बेरहमी से हमला किया। इसी दौरान विरोध करने पर केजू ने अपने भाइयों भागबली (55) और वकील (45) को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई।

भाइयों ने पिता के साथ की हत्या

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां वकील की भी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कौशल (58) और संतोषी (40) का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसके बाद नामजद किए गए 9 लोगों में से पांच को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जिनमें केजू, उसकी पत्नी चित्रलेखा, रामबली की पत्नी रजनी, माखन की पत्नी मीनाक्षी और माखन का बेटा शामिल हैं। एसपी गिरिजा शंकर ने बताया कि इस मामले में फरार चार अन्य लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। उनकी तलाश जारी है।