Triple Murder: Husband and wife's bodies soaked in blood were found in the veranda and son's body was found under the clothesTriple Murder
Spread the love

धमतरी, 29 दिसंबर। Murder In Dhamtari : मड़ई देखने के बाद रात में घर से निकले युवक की लाश सुबह गांव में घर से एक किलोमीटर दूर में मिली। मृतक के शरीर में चोट के कई निशान है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टयां हत्या मान कर जांच में जुट गई है। आरोपितों ने हत्या करने युवक के कपड़ों का ही प्रयोग किया है।  मामला धमतरी जिले का है।

करेलीबड़ी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिसोरा में 28 दिसंबर की सुबह कोपरा मार्ग खेल मैदान के नजदीक बगरन पाठ में बबूल पेड़ के नीचे एक युवक की लाश गांव में मिली। शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सरपंच गिरेश साहू , उपसरपंच राम किशुन निषाद ने घटना की सूचना करेलीबड़ी पुलिस को (Murder In Dhamtari)दी।

सूचना मिलते ही कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा, करेलीबड़ी चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह, मगरलोड टीआई राजेश जगत, एएसआई तुलसी मिथलेश, धनीराम नेताम ,आरक्षक विश्वजीत वर्मा, नवीन ठंडन, बलराम सिन्हा मौके पर पहुंचे। शव का बारिकी से जांच की। शव की शिनाख्ती पुलिस ने ग्राम खिसोरा निवासी सनत कुमार उर्फ संजू विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्र पिता यशपाल विश्वकर्मा के रूप में की।

पुलिस ने बताया कि मृतक के चेहरे, नाक, मुंह व आंख में चोट का निशान है। इससे स्पष्ट है कि किसी ने युवक की हत्या की है। प्रथम दृष्टयां पुलिस इसे हत्या मानकार जांच कर रही है। घटना स्थल मृतक के घर से करीब एक किलोमीटर दूर (Murder In Dhamtari) है। फोरेंसिंग एफएसएल टीम व डाग स्क्वायड ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। शव के पास युवक का काला बैग, पल्सर बाइक जिसमें चाबी लगा हुआ था।

चौकी प्रभारी एसआई अजय सिंह ने बताया कि युवक के चेहरे, नाक, मुंह, आंख में चोट का निशान था। अज्ञात हत्यारे ने युवक सनत कुमार के उपयोगी कपड़े से गला दबाया है। आशंका है कि युवक की हत्या रात 10 से 12 बजे के बीच हुई है। जांच पश्चात शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया (Murder In Dhamtari) है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम नारी में मृतक एक वर्ष से हाईवा चालक का काम कर रहा था। 27 दिसंबर को खिसोरा का मड़ई था, तो घर आया हुआ था। स्वजनों ने बताया कि युवक सनत विश्वकर्मा रात 9.30 बजे घर से निकला हुआ था।