Spread the love

बुलंदशहर, 25 मार्च| Murder In Lesbian Relationship : उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने हाई स्कूल के छात्र निखिल की हत्या का खुलासा करते हुए दो सगे बहन और भाई को गिरफ्तार किया है। बहन बाइक चला रही थी और उसके भाई ने निखिल को तीन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। सोनिया के प्रेमी की तलाश की जा रही है, जो घटना वाले दिन उनके साथ दूसरी बाइक पर था।

सोनिया ने मानसी का किया था अपहरण

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद के बांसुरी गांव के रहने वाले दिनेश की बेटी मानसी का दिनेश के मौसेरे भाई रामराज सिंह की बेटी सोनिया ने अपहरण कर लिया (Murder In Lesbian Relationship)था। बताया गया है कि सोनिया और मानसी के बीच समलैंगिक रिलेशन थे। दोनों दिल्ली में रिलेशनशिप में रहती थी।

सोनियो को पुलिस ने भेजा था जेल

इसी को लेकर दिनेश ने सोनिया के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली में अपहरण और पोक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज करवाई थी। करीब 2 साल पहले अपहरण के इस मामले में सोनिया को पुलिस ने जेल भेज दिया (Murder In Lesbian Relationship)था। दिनेश पक्ष ने सोनिया के भाई आकाश की हत्या कर शव को बुलंदशहर के थाना ककोड क्षेत्र में फेंक दिया था।

दिनेश पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर

आकाश के शव को बेरहमी से जला दिया गया था। इस मामले में आकाश के पिता रामराज ने हत्या के मामले में दिनेश पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि दिनेश पक्ष के 5 लोग सोनिया के भाई आकाश की हत्या के आरोप में दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पुरानी रंजिश के तहत की गई निखिल की हत्या

आकाश के मर्डर का बदला लेने के लिए की निखिल की हत्या की गई। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया पुरानी रंजिश के तहत निखिल की हत्या की गई (Murder In Lesbian Relationship)है। जांच में हत्या के पीछे समलैंगिक रिलेशन भी सामने आए हैं। मुख्य आरोपी सोनिया और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके प्रेमी की तलाश जारी है।