Murder of Asim Rai: Congress's current Nagar Panchayat president and councilor had allowed the BJP leader to die with a betel nut worth Rs 7 lakh...VIDEOMurder of Asim Rai
Spread the love

कांकेर, 12 जनवरी। Murder of Asim Rai : पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पखांजूर में 7 जनवरी को भाजपा नेता असीम राय की हत्या कर दी गई थी। बीजेपी नेता की हत्या से पूरे जिले में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी। हालांकि मुख्य शूटर विकास तालुकदार अभी भी फरार है।

भाजपा नेता को मारने 7 लाख में दी थी सुपारी

मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे सियासी साजिश बताई जा रही हैं जबकि साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के दो बड़े नेता है। इस हत्या के मुख्य आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल का नाम सामने आया है, जिन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी। यह मर्डर सुपारी किलिंग थी जबकि मुख्य शूटर अब भी फरार हैं। इस पूरे मर्डर केस में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की संलिप्तता होने की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी तैयारी 

आपको बता दें कि 2019 नगरीय निकाय चुनाव में पखांजुर नगर पंचायत (Murder of Asim Rai) में कांग्रेस ने 6 और 9 सीट जीती थी। लेकिन बीजेपी की मायारानी सरकार और विकास पाल ने क्रॉस वोटिंग किया, जिसके चलते अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस के खाते में चले गई। इसके बाद बीजेपी ने मायारानी सरकार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वर्तमान में अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष माया रानी सरकार है, जिसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी।

You missed