Murder of Baba Siddique: Former minister and 3-time MLA murdered...! Several rounds of firingMurder of Baba Siddique
Spread the love

पटना, 13 अक्टूबर। Murder of Baba Siddique : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र की ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर किया है। वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में महाजंगलराज बताया है।

मुंबई में शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें दो गोली लगीं।उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

पप्पू यादव ने X पर लिखा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज। Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है। उन्होंने आगे लिखा बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा? 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।” 

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : CM शिंदे  

वहीं इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस छोड़कर NCP में शामिल हुए थे बाबा सिद्दीकी 

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस (Murder of Baba Siddique) छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मिली हुई थी। इस तरह की सुरक्षा मिलने के बाद भी उनका मर्डर हो जाना, कई सवाल खड़े करता है।