Murder of Baiga : बालोद में ‘बलि’ का सनसनीखेज मामला…! तांत्रिक ने कर दी बैगा की हत्या

Spread the love

बालोद, 27 मई। Murder of Baiga : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सिर्राभाठा में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक बैगा की बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार की सुबह की है, जब तिहारू राम निषाद ने अपने घर में तांत्रिक क्रिया के लिए डौंडी से एक तांत्रिक को बुलाया। इस दौरान तिहारू राम ने गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को अपने घर बुलाया।

तंत्र-मंत्र के नाम पर तांत्रिक और परिजनों की करतूत

पुनीत राम गोंड़ को घर बुलाने के बाद तांत्रिक और घर में मौजूद लोगों ने मिलकर तंत्र-मंत्र की आड़ में उसकी बलि दे दी। पुनीत राम गोंड़ की हत्या के बाद शव को घर के आंगन में दफन कर दिया गया। घटना के बाद कमरे से नींबू, सिंदूर और भाला जैसे तंत्र-मंत्र से जुड़े सामान मिले हैं, जिससे अंधविश्वास और तंत्र क्रिया की ओर इशारा मिलता है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तांत्रिक और घर में मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और अंधविश्वास से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

डेढ़ माह पहले मृतक बैगा के बेटे की भी हत्या हुई

बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या हुई है, उस बैगा के बेटे ललित ठाकुर की डेढ़ माह पहले नारायणपुर में हत्या हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद उसने गांव में बैगा का काम छोड़ने का फैसला कर लिया था और तब से वह अकेला गुमसुम रह रहा था। मृतक की बेटी का कहना है कि उनके पिता को कई बार पड़ोसी ने बुलावा भेजा था। जिससे बाद वह उनके घर गया था। घर में मुर्गे की सब्जी और शराब की बॉटल की बरामद की गई है।

इस घटना ने राज्य में अंधविश्वास (Murder of Baiga) के खिलाफ सख्त कानून की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है। बहरहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।