Murder of Beautician: Horrifying murder...! Hands, legs and throat cut into 6 pieces...buried in plastic bags...husband's heart was horrified after seeing his wife's chopped corpseMurder of Beautician
Spread the love

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। Murder of Beautician : जोधपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने लोगों को झकझोर दिया है। 50 साल की महिला अनीता चौधरी, जो दो दिन पहले लापता हो गई थीं। उनकी लाश पुलिस को 6 टुकड़ों में मिली है। शव के अंग प्लास्टिक की थैलियों में आरोपी के घर के पास एक गहरे गड्ढे में दफन पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे गुल मोहम्मद नाम का शख्स हो सकता है, जिसकी तलाश जारी है।

पत्नी ने किया मर्डर का खुलासा

बता दें कि 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति मनमोहन चौधरी ने सरदारपुरा थाने में दर्ज कराई थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को अनीता के फोन से गुल मोहम्मद नामक व्यक्ति के संपर्क की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने गंगाना गांव में आरोपी के घर छानबीन की। पूछताछ में गुल मोहम्मद की पत्नी ने पहले जानकारी देने से इनकार किया, पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पति ने अनीता की हत्या कर शव घर के पीछे दफना दिया है।

12 फीट के गड्ढे में मिला शव

एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से 12 फीट गहरे गड्ढे की खुदाई की, जिसमें प्लास्टिक की थैलियों में शव के टुकड़े बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि शव को छह हिस्सों में काटा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी भेजा गया है।

अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जबकि आरोपी गुल मोहम्मद की दुकान भी उसी टावर में थी, जिससे दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी। 28 अक्टूबर को अनीता आखिरी बार अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। इसके बाद पति मनमोहन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।CCTV फुटेज में अनीता को ऑटो में जाते देखा गया, जिसके ऑटो चालक ने पुलिस को गंगाना गांव पहुंचने की जानकारी दी।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस (Murder of Beautician) ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है और शहर के कई इलाकों में गुल मोहम्मद की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी, क्योंकि आरोपी ने पहले ही अपने घर के पास गड्ढा खोद रखा था।वही अनीता के बेटे का आरोप है कि गुल मोहम्मद ने उनकी मां को धोखे में लेकर उनकी हत्या की। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जोधपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।