Spread the love

कानपुर, 18 मई। Murder of Bhajan Singer : समाज में पति की बढ़ी हुई प्रतिष्ठा को देखकर पत्नी हमेशा अपने को गौरवान्वित महसूस करती है। मगर, जब कभी पत्नी की प्रतिष्ठा बढ़ जाती है, तो कुछ पति उसको देखकर जलने लगते हैं। अपनी छोटी सोच के चलते कई बार यह वजह दोनों के रिश्तों में तनाव का करण बनती है, तो कभी-कभी अनहोनी का रूप भी ले लेती है।

कानपुर में मशहूर भजन सिंगर सपना तिवारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। भजन सिंगर में बढ़ती हुई प्रतिष्ठा और सम्मान को देखते हुए अपनी जलन और ईर्ष्या के चलते पति राहुल तिवारी ने सपना तिवारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया।

सपना और राहुल ने की थी लव मैरिज

कानपुर के नौबस्ता इलाके में रहने वाली सपना तिवारी भजन सिंगर का राहुल तिवारी से लव अफेयर हो गया था। फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। उनके दो बच्चे हो गए। इधर, सपना तिवारी भजन गाने के चलते कानपुर में काफी मशहूर हो गईं। वह ज्यादातर माता के जगराते और सभी तक तरह के भक्ति कार्यक्रमों में अपनी सुरीली आवाज से समां बांध देती थीं।

उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी, तो लोग भी मिलते थे। मगर, पति राहुल तिवारी को लोगों का उनसे मिलना गंवारा नहीं था। वह सपना तिवारी की प्रतिष्ठा से जला रहा था। इसी चक्कर में उसने शराब पीकर सपना को मारना-पीटना भी शुरू कर दिया। बीती रात राहुल ने सपना तिवारी को इतनी बेरहमी से मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गई।

पत्नी की मौत के बाद हुआ फरार

इसके बाद परिजन सपना को हैलट अस्पताल ले गए। मगर, वहां इलाज के दौरान सपना की मौत हो गई। इस बीच मौका पाकर उसका पति राहुल तिवारी अपने बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया। राहुल के साथ उसके मां-बाप भी घर से फरार हो गए हैं। आरोपी पति की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसीपी नौबस्ता संजय सिंह का कहना है सपना के पिता ने अपनी बेटी की हत्या के लिए उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति बच्चों को लेकर फरार हो गया है। पुलिस की टीम उसे तलाश रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।