Spread the love

रायगढ़, 13 जनवरी। Murder of Brother & Sister : रायगढ़ जिले में दो बुजुर्ग भाई-बहन को अज्ञात व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया। सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी मार्केट के अपने ही घर के आंगन में दोनों की लाश मिली है। कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हुई है। कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल है।

रायगढ़ जिले में घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या कर दी गई। दोनों की लाश घर के अंदर लहूलुहान मिली है। शरीर पर चोट के निशान और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, करीब 50 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी बहन दोनों साथ में रहते थे। हालांकि, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।