Murder of Daughter: A hair-raising incident from Surguja...! Daughter used to roam with boys…Father cut her throat with an axe. DeathMurder of Daughter
Spread the love

रायगढ़, 13 अप्रैल। Murder of Daughter : शनिवार को सरगुजा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। पिता अपनी बेटी के एक लड़के के साथ घूमने से नाराज था। कमलेश्वरपुर थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पिता चंदन मांझी सरभंजा गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपनी बेटी वास्पति मांझी को दूसरे लड़कों के साथ घूमने को लेकर चिल्ला रहा था। चंदन को नशे में चिल्लाते देख उसकी पत्नी अनिता मांझी अपनी बेटी को बचाने आयी। जब उसकी पत्नी ने उसे रोका तो चंदन और ज्यादा गुस्सा हो गया।

चंदन मांझी ने अपनी पत्नी से कहा कि, वास्पती उसका बेइज्जती करा रही है। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर चंदन ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली। उसने बेटी की गर्दन और चेहरे पर हमला किया जिससे गला कटने से वास्पती की मौके पर ही मौत हो गई।

मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बेटी का शव देख मां सन्न रह गई थी। वह कमलेश्वरपुर थाने पहुंची और पूरी कहानी बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया। चंदन तब अपने घर में ही था। पुलिस ने बताया कि वास्पति का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। जिस कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की गई, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

नाबालिग बेटी की शादी में लगा था चंदन 

मिली जानकारी के अनुसार वास्पति मांझी 8वीं कक्षा की (Murder of Daughter) छात्रा थी। पढ़ाई करने के साथ साथ वह दूसरों के घरों में काम भी किया करती थी। पिता चंदन अपनी नाबालिग बेटी की के लिए लड़की तलाश कर रहा था। वह जल्द ही उसकी शादी करना चाहता था।  इस मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्म,  AASI डेविड मिंज, 112 वाहन चालक कीर्ति की टीम शामिल थी।

You missed