कानपुर, 27 जून। Murder of Daughter in Law : जब से आई है, दोनों भाइयों के परिवार में क्लेश रहता है। मां भी अक्सर घर से बाहर रहती है। न तो खाना बना पाती है और न ही व्यवहार सही है। नैन-नक्श भी नहीं अच्छे हैं। नौ पन्नों के सुसाइड नोट में कुछ ऐसी बातें लिखकर बहू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद जेठ ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।
भाई घर लौटा तो हुआ खुलासा
घटना सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र के न्यू आजादनगर की है। आरोपी की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी, जबकि छोटा भाई वैष्णो देवी दर्शन करने गया था। बुधवार दोपहर जब वह घर लौटा तो घटना का खुलासा हुआ। न्यू आजादनगर निवासी अशोक गुप्ता फेरी लगाकर साड़ी बेचते हैं। वे मकान के प्रथम तल पर पत्नी मीनू (26) व तीन वर्ष के बेटे विश्वास के साथ रहते थे। बड़े भाई ऑटो चालक कुलदीप (32) पत्नी रोशनी व दो बच्चों विषु, विभु व मां के साथ नीचे रहते थे। अशोक ने बताया कि एक सप्ताह पहले कुलदीप की पत्नी बच्चों संग कल्याणपुर के मकसबूदाबाद मायके चली गई थी।
मीनू जमीन में पड़ा तो भाई फंदे से लटका मिला
वह भी 21 जून को दोस्तों संग वैष्णो देवी दर्शन करने गया था। दोपहर को लौटा तो घर का गेट अंदर से बंद था। आवाज न आने पर किसी तरह घर में दाखिल हुए तो पत्नी मीनू का शव जमीन में पड़ा था, जबकि बड़े भाई का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंचे सेन पश्चिमपारा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही नौ पन्ने का सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच की जा रही है।
सुबह सात बजे हुई थी पत्नी से बात
अशोक ने बताया कि सुबह सात बजे ही उसकी पत्नी से बात हुई थी। उस समय वह सामान्य थी। भाई के हत्या करने की वजह भी वह नहीं समझ पा रहे, क्योंकि चार साल पहले बड़े भाई ने ही रसूलाबाद निवासी नीलू से शादी कराई थी। दोनों ने ही कभी कोई विवाद की बात नहीं बताई थी।
कमरे के बाहर रोता मिला मासूम
अशोक ने बताया कि जब वह घर में दाखिल हुआ तो उसका तीन वर्षीय बेटा रोता हुआ मिला। बेटे को चुप कराने के साथ ही भीतर दाखिल हुआ तो दोनों के शव पड़े थे। जांच में पता चला है कि कुलदीप मंगलवार सुबह मां को गुजैनी निवासी बुआ के घर छोड़ आया था। रास्ते में बाइक खराब होने पर उन्हें पैदल जाने की बात कहकर घर लौट आया।
अशोक ने बताया कि सुबह सात बजे ही उसकी पत्नी से बात हुई थी। उस समय वह सामान्य थी। भाई के हत्या करने की वजह भी वह नहीं समझ पा रहे, क्योंकि चार साल पहले बड़े भाई ने ही रसूलाबाद निवासी नीलू से शादी कराई थी। दोनों ने ही कभी कोई विवाद की बात नहीं बताई थी।