ठाणे, 26 फरवरी। Murder Of Disabled Daughter : जरा सोचिए कोई अपनी बेटी को भला कैसे मार सकता है। पिता भले ही इस तरह का कुकृत्य कर सकता है लेकिन एक मां भला अपनी बेटी के लिए इतनी बेरहम दिल कैसे हो सकती है। कुछ ऐसी ही एक बेरहम दिल मां ने अपनी 17 साल की दिव्यांग बेटी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद लड़की की मां-पिता और उसकी दादी ने मिलकर उसकी बॉडी को ठिकाने भी लगा दिया। जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग बेटी की हत्या के बाद परिवार वाले उसकी बॉडी को एक बोरिए में पैक कर घर के बाहर खड़ी कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं।
परिवार वालों की यह खौफनाक करतूत घर के बाहर सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लड़की को कार में ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल (Murder Of Disabled Daughter)होने के बाद जब पुलिस की इस पर नजर पड़ी तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
दिव्यांग लड़की को उसके परिजनों ने जहर देकर मारा
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुंबई से सटे ठाणे जिले का बताया जा रहा है। जहां एक 17 वर्षीय दिव्यांग लड़की को उसके परिजनों ने जहर देकर उसे मार दिया और चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
लड़की के एक रिश्तेदार ने इस मामले की शिकायत ठाणे पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता और उसकी दादी के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और अपराध में मदद करने का मामला दर्ज किया है।
हत्या के बाद परिजनों ने बॉडी लगा दी ठिकाने
पार्वती अपार्टमेंट, तलोपाली, ठाणे की निवासी वर्षा रघुनंदन (42) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मृतक लड़की यशस्वी पवार जन्म से ही विकलांग थी और अपनी मां स्नेहल पवार (35), पिता राजेश पवार और दादी सुरेखा महागड़े के साथ ठाणे के शिवाजी पथ स्थित अपने घर में रहती थी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी, 2025 की रात को लड़की को किसी तरह की दवा दी गई, जिससे उसकी मौत हो (Murder Of Disabled Daughter)गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अपराध को छिपाने के लिए उसके शव को एक वाहन में ले जाया गया और कहीं ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस हिरासत में लड़की की दादी
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ‘अमृत’ लड़की के घर पहुंची और उसके दादी से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला की लड़की पहले से ही बीमारी से जूझ रही थी। लड़की की मां ने 19 फरवरी की रात करीब 9:30 बजे उसे कुछ गोलियां खिलाईं थी। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस रजिस्टर करते हुए दादी को हिरासत में ले लिया। जबकि लड़की के मां-बाप उसकी हत्या के बाद से फरार चल रहे है और पुलिस को उनकी तलाश है।