बीजापुर, 15 जुलाई। Murder of Education Ambassador : बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पीलूर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। माओवादियों ने दो शिक्षा दूतों को अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार शाम को घर से उठाए गए दोनों शिक्षकों के शव मंगलवार सुबह जंगल में बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान विनोद मेड के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान की प्रक्रिया जारी है। गांववालों ने सुबह जंगल में दोनों की लाशें देखी और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
माओवादियों ने धारदार हथियारों से दोनों की निर्मम हत्या की। उन पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस का मानना है कि मुखबिरी के शक में ही दोनों की हत्या की गई होगी।
बताया जा रहा है कि हाल ही में बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोला गया था और इन्हीं स्कूलों में दोनों शिक्षा दूतों की ड्यूटी लगी थी। आशंका है कि स्कूलों के दोबारा खुलने से नाराज माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया हो।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस दोहरे हत्याकांड से भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि (Murder of Education Ambassador) नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन सतर्क हो गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।