Murder of Farmer : बिलासपुर में दिनदहाड़े फरसा के काटकर एक किसान की हत्या…आरोपी खुद पहुंचा थाने…यहां देखें VIDEO

Spread the love

बिलासपुर, 03 मार्च। Murder of Farmer : बिलासपुर में दिनदहाड़े फरसा के काटकर एक किसान की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि अधेड़ किसान साइकिल से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और उनकी हत्या कर दी। घटना शहर से लगे कोनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सेमरताल निवासी साकेत बिहारी कौशिक पेशे से किसान था। सोमवार की शाम करीब 4 बजे वो साइकिल में सवार होकर किसी काम से पड़ोस के गांव गतौरी गया था, जहां से 4.30 बजे वापस घर लौट रहा था। किसान सिंचाई विभाग के रेस्ट हॉउस डाक बंगला के सामने पहुंचा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया। फिर फरसा से उसके सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।

लाश देखकर लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने साकेत की खून से लथपथ शव को देखा। पास ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गईं। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईं। पुलिस मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को गांव के ही लोगों ने अंजाम दिया है, जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे आशंका है कि हमलावर मौके की फिराक में था और उसे अकेले पाकर घात लगाकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। खेमाराम के चार छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि गांव के वैधनाथ नाम के पड़ोसी के साथ पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और वह वारदात के बाद से गायब है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

आरोपी वैद्यनाथ पहुंचा थाने

पूछताछ में जिस संदेही वैद्यनाथ का नाम आया वह घर से फरार था। जिसके बाद से पुलिस उसके फरार होने की आशंका से उसके संभावित ठिकानों में छापेमारी करती रही। इस बीच देर शाम संदेही वैद्यनाथ थाने पहुंच गया। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।