फिरोजाबाद, 26 मई। Murder of Father Son : फिरोजाबाद में नगला सिंघी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान और उसके बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शवों को कब्जे में लेकर PM के लिए भेज दिया।
दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में तनाव है।बताया जा रहा है कि रविवार को वह प्रधान अपने युवा बेटे के साथ खेत की जुताई कर रहे थे, तभी आरोपी हुब्बलाल यादव अपने अन्य साथियों के साथ खेत पहुंचा। और बहस करते हुए पिता-पुत्र की हत्या कर दी।
जमीनी विवाद में हत्या
जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में जमीन के विवाद में सरेशाम पूर्व प्रधान एवं उसके बेटे की खेत पर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पिता एवं पुत्र बीते दिनों हुए बंटवारे के बाद में अपना खेत जोतने आए थे। इस दौरान विपक्षी अपने साथियों संग पहुंचे और हमला बोल दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पूरे मामले की जानकारी ली।
गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात कर दी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई हैं। घटना रविवार शाम साढ़े चार बजे की है। प्रेमपुर निवासी पूर्व प्रधान 55 वर्षीय अरविंद कुमार यादव पुत्र नरेंद्र सिंह अपने खेत को ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे।
इस दौरान उनका बेटा नितिन (Murder of Father and Son) भी इनके साथ था। बताया जाता है कि जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जिस पर एसडीएम ने पिछले दिनों अरविंद के पक्ष में नापजोख कराई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का हुब्बलाल यादव अपने साथियों के साथ में यहां पर पहुंचा तथा उसने खेत जुतवा रहे पिता-पुत्र पर फावड़े से हमला बोल दिया। इससे पिता एवं पुत्र खेत में ही गिर गए। मौके पर ही मौत हो गई।