Murder of Girlfriend : गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के बहाने बुलाया BF…’धड़ से सिर’ को अलग कर बैग में भरा…फिर जो हुआ देखें…?

Spread the love

कैमूर, 18 जनवरी। Murder of Girlfriend : बिहार के कैमूर जिले में मिली एक युवती की सिर कटी लाश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या हुई। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी पहाड़ी के पास खेतनुमा गड्ढे में गुरुवार 11 जनवरी को एक युवती का शव पुलिस को पड़ा मिला था।   

पुलिस ने बताया कि मृतका और आरोपी एक ही कोचिंग में पढ़त रहे थे। आरोपी ने लड़की को सरप्राइज देने के बहाने मदूरना पहाड़ी पर बुलाया और चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद आरोपी ने लड़की के सिर को एक बैग में रखा और अपनी कोचिंग के पास खंडहर नुमा घर के मौजूद कुएं में फेंक कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान पठान टोला का रहने वाले सलीम कुरैशी के तौर पर है।

इस मामले पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया 11 जनवरी को एक युवती का कटा सिर मदूरना पहाड़ी के पास गड्ढे नुमा खेत से बरामद किया। मृतका के पास एक पर्चा भी मिला था। जिस पर पुलिस को डाइवर्ट करने के लिए उसके एक रिश्तेदारों को हत्या का आरोपित बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए चैनपुर शहर के पठान टोला के सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि दूसरे लड़के के शक में उसने लड़की की हत्या की थी। इस पूरी घटना का खुलासा करने के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने पूरी टीम (Murder of Girlfriend) को पुरस्कृत करने का घोषणा की है।