Spread the love

मस्तूरी, 12 जुलाई। Murder of Girlfriend : जहर देकर प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी प्रेमी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, प्रेमी ने एक साथ जी नहीं सकते पर साथ मरने की योजना बनाई और युवती को बुलाया और साथ में मरने से पहले उसने लड़की को जहर पीने दिया लेकिन उसके बाद खुद जहर पिए बिना ही वहां से भाग गया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि प्रेमी ही आरोपी है, जिसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को 22 वर्षीय मीना पटेल ने जहर खा लिया था और रायपुर मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस को मृतक के परिजनों और गवाहों ने बताया कि मीना पटेल और किरारी के सुरेश साहू के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन सुरेश साहू ने पहले ही अन्य लड़की से सगाई कर ली। जिसके चलते रात को दोनों के बीच बहस और बहस होने लगी।

इसके बाद आरोपी सुरेश साहू ने मृतिका को मस्तूरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास बुलाया और कहा कि हम दोनों एक साथ नहीं रह सकते तो क्या हुआ, हम एक साथ मर सकते हैं। यह कहते हुए उसने अपने पास रखी कीटनाशक दवा लड़की को दे दी लेकिन खुद नहीं पी। इसके बाद वह खुद वहां से भाग गया। थाना मस्तूरी में अपराध धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा (Murder of Girlfriend) गया है।