Murder of Girlfriend: Before killing his girlfriend in Raipur, he drove around 30 KM... Seeing a deserted place, strangulated him and burnt him with acidMurder of Girlfriend
Spread the love

रायपुर, 06 फ़रवरी।Murder of Girlfriend : रायपुर में एक बॉयफ्रेंड ने पूरी प्लानिंग करके अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की। वारदात से पहले युवक पहले लड़की को बाइक से घुमाने के लिए लेकर गया, इस 30 किलोमीटर के सफर में वह बाइक चलाते-चलाते ही हत्या के लिए सुरक्षित ठिकाना खोजता रहा। जब सुरक्षित जगह मिल गई तो उसने वहां लड़की का गला घोंट दिया।

मोबाइल की जांच से ट्रेस हुआ

पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को रचना सोना नाम की लड़की (Murder of Girlfriend) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आस-पास लोगों से पूछताछ की, साथ ही उसने कॉल डिटेज और मोबाइल की जांच की गई। जिसके आधार पर रचना के एक रिश्तेदार और पड़ोस में रहने वाले विवेक सेंन्द्रे तक पुलिस पहुंच गई।

पुलिस को विवेक सेंन्द्रे पर शक इसलिए हुआ कि युवती ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी। इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया। रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी, लेकिन विवेक उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसी वजह से उसने हत्या करने का प्लान बनाया। उसने रचना को कॉल कर गार्डन में मिलने बुलाया।

गुमराह करने की कोशिश

करीब डेढ़ बजे उसने कॉल कर रचना को बुलाया, फिर उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया। फिर वहां से रचना को खमरिया नाम की जगह में खेत के बीचों बीच बनी एक खाली झोपड़ी में लेकर गया। वहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर विवाद हुआ।

पुलिस को विवेक सेंन्द्रे पर शक इसलिए हुआ कि लड़की ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी। इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया। रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी। लेकिन आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था। जिस वजह से उसने मारने की प्लानिंग की।

गला घोंटकर की हत्या

विवाद के दौरान आरोपी ने रचना का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे पर तेजाब छिड़क दिया, जिससे उसका चेहरा और सीने का हिस्सा बुरी तरह जल गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 5 दिनों तक लड़की के परिजन और पुलिस उसकी तलाश करते रहे। बीच में पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश (Murder of Girlfriend) की थी।