Murder of Husband : एक और प्रेम त्रिकोण का भयानक अंत…! पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति हत्या…शव नदी में फेंका

Spread the love

सिद्धार्थनगर, 11 जून। Murder of Husband : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुवा थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को राप्ती नदी में फेंक दिया।

गांव के निवासी कन्नन दिल्ली में काम करते थे और 18 वर्ष पहले दिल्ली की संगीता से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने गांव में अलग घर बनाकर जीवन यापन किया। कन्नन की गैरमौजूदगी में संगीता का अनिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही और अनिल बीच-बीच में गांव आकर संगीता से मिलता रहा।

किसी को शक ना हो इसके लिए संगीता ने लोगों को बताया कि अनिल उसकी बुआ का लड़का है। काफी टाइम तक ये मेल मिलाप चलता रहा, लेकिन इन सबके बीच 2 जून 2025 को अचानक कन्नन लापता हो गए। आसपास के लोगों ने पूछना शुरू किया तो तीन दिन बाद यानि 5 जून को पत्नी संगीता ढेबरुवा थाने पहुंची और पति के लापता होने की जानकारी देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

हत्या की योजना और क्रियान्वयन

उधर, कन्नन के परिवार वाले भी खोजबीन में जुटे हुए थे, तभी 9 जून को कन्नन के भाई बाबूलाल को पता चला कि 2 जून यानि घटना वाले दिन कन्नन और संगीता साथ में गांव से बाहर गए थे। दोनों क्षेत्र के बढ़नी कस्बे तक भी साथ-साथ थे, मगर इसके बाद कन्नन लापता हो गए।

पुलिस की जांच और खुलासा

यह जानकारी मिलते ही बाबूलाल ने थाने जाकर भाई के लापता होने में पत्नी की भूमिका बताई, जिसके बाद पुलिस ने संगीता को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी। संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के संग मिलकर रास्ते में अपने पति को जहर खिलाया और फिर उसे राप्ती नदी में फेंक दिया। पुलिस संगीता की निशानदेही पर मौके पर पहुंची और कन्नन का कंकाल बरामद किया। 

शव की बरामदगी

पुलिस ने संगीता की निशानदेही पर राप्ती नदी के पास कन्नन का कंकाल बरामद (Murder of Husband) किया। शव को बाइक पर लादकर नदी में फेंका गया था। पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में आड़े आने पर पति को रास्ते से हटाया गया।