Murder of Husband in a Unique Way : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या…दुर्घटना दिखाने सांप को रखा बिस्तर पर…सांप वाला ट्विस्ट यहां देखें Video

Spread the love

मेरठ, 17 अप्रैल। Murder of Husband in a Unique Way : मेरठ की मुस्कान के नीले ड्रम वाले कांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि उसी शहर से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां भी मुस्कान की तरह एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला घोंटकर मार डाला।

मुस्कान वाले केस से प्रेरित आरोपी ने हजार रुपये में एक सांप की खरीदा। जिसे लाश के पास रख दिया, ताकि लगे कि पति को सांप ने डंस लिया है। लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ, तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

8 साल पुराना रिश्ता और नया प्यार

पूरा मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है। यहां रहने वाला अमित मजदूर था। आठ साल पहले उसकी शादी रविता नाम की महिला से हुई थी। तीन छोटे-छोटे बच्चे भी थे। सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन घर के अंदर कुछ और ही चल रहा था। रविता के गांव के ही एक युवक जो अमित का दोस्त भी था उससे नजदीकियां बढ़ गई थीं। धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। जब अमित को इसकी भनक लगी, तो उसने विरोध किया। बात-बात पर झगड़े होने लगे, लेकिन रविता ने न तो रिश्ता खत्म किया, न झगड़े।बल्कि पति को ही खत्म करने की प्लानिंग करने लगी।

रविता और उसका प्रेमी किसी ऐसे आइडिया की तलाश में थे, जिससे अमित की मौत भी हो जाए और किसी को उन पर शक भी न हो। यहीं से आया दिमाग में सांप प्लान आया दोनों ने एक सपेरे से संपर्क किया और सिर्फ एक हजार रुपये में एक सांप खरीद लिया। इसके बाद मौका देखकर अमित को रास्ते से हटाने की तैयारी शुरू हो गई।

घूमने का बहाना और हत्या की रात

एक दिन पूरा परिवार गांव से बाहर घूमने गया। रास्ते में रविता ने प्रेमी को फोन किया और कहा आज रात काम हो जाएगा सांप तैयार रखना। रात को प्रेमी चुपचाप घर में दाखिल हुआ। दोनों ने मिलकर अमित का गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को चारपाई पर ऐसे लिटा दिया जैसे वह सो रहा हो। उसके पास वही जिंदा सांप रख दिया, ताकि लगे कि सोते समय सांप ने काटा और मौत हो गई।

इस प्लान में एक ही कमी रह गई सांप ने डंसा ही नहीं। सुबह जब लोग उठे, तो देखा कि अमित की लाश चारपाई पर है और उसके पास जिंदा सांप है। घर में हड़कंप मच गया। सबने मान लिया कि सोते समय सांप ने काट लिया होगा। चारपाई पर सांप का एक वीडियो भी वायरल किया गया।

PM ने खोल दी साजिश की परतें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया। डॉक्टरों ने साफ-साफ बताया अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है। बस फिर क्या था, पुलिस एक्शन में आ गई। एसपी देहात राकेश कुमार के मुताबिक, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो हर एंगल से सवाल-जवाब किए गए।

मसलन, सबसे पहले सांप किसने देखा? वीडियो किसने बनाया? सांप हटाने के लिए सपेरे को किसने बुलाया? सपेरे का नंबर कहां से आया? आरोपी इन सवालों पर रविता धीरे-धीरे टूटने लगी।

आखिरकार उसने पूरी कहानी कबूल कर ली। बोली– मैंने और मेरे प्रेमी ने मिलकर पति को मारा, ताकि हम एक साथ रह सकें। पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। सपेरे से भी पूछताछ की जा रही है।