बीजापुर, 13 जनवरी। Murder of Journalist : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब उनके अस्थि कलश के साथ छेड़छाड़ की गई है। कलश को तोड़कर अस्थियां मैदान में बिखेर दी गईं। परिजनों को इसकी जानकारी तब पता चली जब वे सोमवार को कलेश्वरम में अस्थि विसर्जन के लिए मुक्तिधाम पहुंचे।
पेड़ पर टांगा कलश को तोड़ दिया
चार जनवरी को बीजापुर के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। मुकेश की अस्थियों को मिट्टी के कलश में रख मुक्तिधाम के ही एक पेड़ पर टांग दिया गया था। 13 जनवरी को जब मुकेश के परिजन अस्थियों को विसर्जन के लिए ले जाने पहंचे तो पेड़ पर वह कलश नहीं था। कलश नहीं मिलने पर परिजन घबरा गए। जब कुछ दूर तक तलाश की गई तो देखा कि अस्थियां जमीन पर पड़ी हुई थीं और कलश टूटा पड़ा था। फिर परिजनों ने नए कलश में अस्थियों को डाला और तेलंगाना के कालेश्वर रवाना हुए जहां गोदावरी नदी में मुकेश की अस्थियों को प्रवाह किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बस्तर, प्रदेश का एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ नक्सली खतरा कम हुआ है। इसके बावजूद यहाँ पत्रकारिता करने में खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसका कारण है भ्रष्टाचार।
CM साय पर Ex CM का तीखा हमला
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार की हत्या और अस्थि कलश के साथ छेड़छाड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर तीखा हमला किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, आज आप बस्तर दौरे पर हैं।
आज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का 13वां दिन है, लेकिन आप अब तक उनके परिवार से मिलने नहीं गए न ही कोई सहायता राशि या नौकरी की घोषणा की। छत्तीसगढ़ का नागरिक होने के नाते अनुरोध है कि बस्तर में ‘रोड शो’ से पहले आप मुकेश चंद्राकर (Murder of Journalist) के परिवार से मिलें और उन्हें हिम्मत दें।