Murder of Journalist: Journalist murdered in broad daylight...! He was called from home and thrown off the bike, then shot three times... watch the video hereMurder of Journalist
Spread the love

सीतापुर, 09 मार्च। Murder of Journalist : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई। जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दी और फिर तीन गोलियां दाग दीं।

दरअसल, राघवेंद्र घर से किसी का फोन आने के बाद बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला। शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में शरीर पर तीन गोली के निशान पाए।

सांसद ने किया ‘X’ पर पोस्ट

घटना के बाद IG रेंज प्रशांत कुमार उन्नाव से सीतापुर रवाना हुए और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पत्रकार की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश में जंगलराज – अब पत्रकार भी असुरक्षित!

सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दण्डनीय। घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं। जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए?

@UPGovt से हमारी मांगें हैं कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए।
पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र किसी फोन कॉल के बाद घर से निकला था। और जब वह सीतापुर की तरफ आया तो दोपहर करीब सवा तीन बजे हेमपुर नेरी के पास उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल घटना के खुलासे के लिए महोली, इमलिया और कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी की टीमें इलाके में सक्रिय कर दी गई हैं।