Murder of Leader : बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल…कांग्रेस कार्यकर्ता की निर्मम हत्या…चंद महीने पहले बड़े भाई को भी उतरा मौत के घाट…दहशत का माहौल

Spread the love

बीजापुर, 12 मई। Murder of Leader : बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

बताया गया है कि, रविवार रात को नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। नक्सलियों ने उन्हें घर से खींचकर निर्मम तरीके से मार डाला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।

बता दे 24 अक्टूबर 2024 में उनके बड़े भाई तिरुपति भंडारी की हत्या हुई है। उन्हें भी नक्सलियों ने दिनदहाड़े मार दिया था। हालांकि पुलिस ने नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।