Triple Murder: Parents commit suicide along with their child...! First hanged the innocent child and then hanged himself... a hair-raising incidentTriple Murder
Spread the love

जलगांव, 27 अप्रैल। Murder Of Lovers : महाराष्ट्र के जलगांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जलगांव में एक पिता अपनी बेटी के प्रेम विवाह से इतना नाराज था कि गुस्से में उसने अपनी ही बेटी पर गोलियां चलाई। आरोपी ने दामाद को भी भून डालने का प्रयास किया। हालांकि, दामाद की जान बच गई, लेकिन उसकी पत्नी की मौत हो गई। घटना जलगांव के चोपड़ा तहसील की है|

साल भर पहले सीआरपीएफ के रिटायर्ड पीएसआय किरण मांगले की बेटी तृप्ति ने अविनाश नाम के लड़के के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों पुणे शहर में रह रहे थे। आरोपी पिता इस प्रेम विवाह से खुश नहीं था।

बेटी-दामाद को देखते ही फायरिंग की

शनिवार रात को तृप्ति और अविनाश एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए चोपड़ा शहर आए थे। जैसे ही पिता को इसकी जानकारी मिली, वो बंदूक लेकर शादी समारोह में पहुंच गए और बेटी को देखते ही गोली मार (Murder Of Lovers)दी। आरोपी पिता ने दामाद पर भी गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में तृप्ति की मौत हो गई है, अविनाश भी गंभीर रूप से जख्मी है।

भीड़ ने जमकर पीटा

फायरिंग के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी पिता की जमकर पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हालांकि, जलगांव में यह लव मैरिज करने वाले लोगों की हत्या का पहला मामला नहीं है।

इसी साल जनवरी के महीने में लव मैरिज के चार साल बाद आरोपी लोगों ने दामाद की हत्या कर दी थी। जलगांव के पिंपराला हुडको क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक मुकेश रमेश शिरसाठ पर चाकू और गंडासे से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, मुकेश ने चार साल पहले अपनी पत्नी पूजा के साथ भागकर शादी रचाई थी। इलाके की लड़की के साथ भागकर उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की (Murder Of Lovers)थी, जिसकी वजह से ससुराल वाले नाराज थे और वह बदला लेने का मौका तलाश रहे थे। जब मुकेश अपनी दुकान पर जाने के लिए घर से निकला, तो उसके ससुराल वालों ने उसे चाकू और गंडासे से हमला कर दिया।

इस हमले में मुकेश के सात रिश्तेदार घायल हो गए, जिनमें उसका भाई, चाचा, चाची और तीन चचेरे भाई शामिल थे, जो बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। पत्नी पूजा ने कहा था कि उनके पति की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मुकेश के चाचा नीलकंठ शिरसाठ ने कहा कि उसके ससुराल वाले पिछले चार सालों से बदला लेने के मौके की तलाश में थे।