Murder of Mother : गरियाबंद से दिल दहला देने वाली घटना…! कुल्हाड़ी से मां को काटकर घंटो शव के पास बैठा रहा आरोपी बेटा…यहां देखें VIDEO

Spread the love

गरियाबंद, 07 सितंबर। Murder of Mother : जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगिडीपा गांव में पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। मछली की सब्जी नहीं बनाने की बात को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा करीब दो घंटे तक मां के शव के पास बैठा रहा।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान चंदा बाई नंदे और आरोपी की पहचान कमलेश नंदे के रूप में हुई है। शुक्रवार रात कमलेश मछली लेकर आया था और मां से सब्जी बनाने को कहा, लेकिन देर रात होने के कारण चंदा बाई ने इंकार कर दिया। शनिवार सुबह जब कमलेश सोकर उठा और देखा कि मछली में चींटियां लग गई हैं, तो वह गुस्से में आपा खो बैठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से मां के सिर पर 3-4 बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे में खून बिखरा (Murder of Mother) पड़ा था और महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। हत्या के बाद आरोपी मानसिक रूप से बेहद शांत दिखा और शव के पास बैठा रहा, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।